Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम संवाद का एलईडी पर हुआ लाइव प्रसारण

पीएम संवाद का एलईडी पर हुआ लाइव प्रसारण

फिरोजाबाद। जिला अस्पताल में बने जन औषधि केन्द्र पर जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का सीधा प्रसारण एलसीडी पर दोपहर को दिखाया गया।
जिला अस्पताल में बने जन औषधि केन्द्र पर आज जन औषधि दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय जन औषधि परियोजना का सीधा प्रसारण जनता को टीवी लगाकर दिखाया गया। सीधा प्रसारण कार्यक्रम का शुभारम्भ अस्पताल के कार्यवाह सीएमएस डा. नवीन जैन क्षेत्रीय, महिला पार्षद बीजेपी विमलासिंह द्वारा दीपप्रज्जलन कर किया। इस मौके पर पार्षद ने कहा कि जिला अस्पताल में बने जन औषधि केन्द्र से जनता का काफी सुविधा हुई है। अस्पताल के बाहर से दबा लाने में अधिक पैसे देने होते थे। जन औषधि केन्द्र में कम कीमत में दबा मिल रही है। डा. नवीन जैन ने कहा कि विभाग द्वारा पत्र मिला कि आज जन औषधि दिवस है इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर को वीडियों कान्कें्रसिंग के माध्यम से जन औषधि केन्द्रो से सीधे लाभाथिर्या से संवाद करंेंगे। इस के लिए आज अस्पताल में एलसीडी लगाकर लोगो को सीधा संवाद दिखाया गया।